ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। बृहस्पतिवार 29 फरवरी को इंदिरापुरम स्थित एटीएस सोसायटी में भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरमीत बक्शी की माता जी स्वर्गीय अनुपम बक्शी की श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
बड़ी संख्या में जन सामान्य एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने आकर माता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं, समाज सेवी, बुद्धिजीवियों, मातृशक्ति एवं परिजनों ने स्वर्गीय अनुपम बक्शी को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक सुनील शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पप्पू पहलवान, वरिष्ठ समाजसेवी विनोद त्यागी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुनीता नागपाल, कामेश्वर त्यागी, रनिता सिंह, रवीना सिंह, सिद्धि प्रधान, आर्य समाज इंदिरापुरम के अध्यक्ष प्रदीप आर्य, पूर्व महापौर आशु वर्मा, बलदेव राज शर्मा, पार्षद संजय सिंह, पार्षद धीरज अग्रवाल, पार्षद डॉ अनिल तोमर, पूर्व पार्षद अभिनव जैन, पूर्व पार्षद मंजुला गुप्ता, अवंतिका हॉस्पिटल से डॉ युवराज शर्मा एवं डॉ प्रीति शर्मा, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह रम्मी, सेवा भारती से डॉ आनंद पाल, दिनेश शर्मा, मुकेश त्यागी, भारत विकास परिषद से हेमंत वाजपेयी, विनिता वाजपेयी एवं रिचा वालिया, पिंटू तोमर, सागर रावत, विकास डागर, प्रतीक माथुर, नेहा जैन, पूनम बंसल, महिला मोर्चा अध्यक्षा सुषमा गंगवार, पूर्व अध्यक्षा मंजू सिंह, डॉ रश्मि, डॉ जयश्री सिन्हा, एस के सिन्हा, देवाशीष दत्ता, अजय गुप्ता, प्रिया राठौर, गायत्री पांडेय, दिव्यांश भटनागर, धीरज शर्मा, अनिल होल्कर, अनिल कटारिया, उमाशंकर तोमर, संजीव शर्मा, अनिल मेंदीरत्ता, प्रशांत राघव एवं वरिष्ठ पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव आदि ने श्रंद्धाजलि अर्पित की।
सभी ने माता जी के आदर्शमयी, करुणामयी, जीवटता, सामाजिकता, धार्मिक आचरण पूर्ण जीवन व्यवहार को याद कर अपने संस्मरण सुनाते हुए सभी को उनके द्वारा दिखाए गए सदमार्ग पर चलने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन हेमंत वाजपेयी ने किया। अंत में गायत्री मंत्र एवं भजन के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।
Post A Comment: