ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। बुधवार 28 फरवरी को कैंडल मार्च अभियान को धार देते हुए सभी सामाजिक राजनीतिक संगठनों से संपर्क करने के क्रम में "स्थानीय निवासी कार्यकर्ता प्रत्याशी खोज अभियान" के तहत संदीप त्यागी रसम ने भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर संपर्क किया।
इस संपर्क में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने स्वयं भेंट कर पत्र स्वीकार किया व अन्य दलों के महानगर में जिला अध्यक्षों से फोन के माध्यम से बातचीत हुई व पत्र कार्यालय पर उपस्थित पदाधिकारी/प्रभारी को सौंपा गया।
सभी राजनीतिक दलों के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने इस विषय पर अपनी सहमति जताई और स्थानीय निवासी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने की जन भावनाओं को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एडवोकेट संदीप त्यागी रसम के साथ वरिष्ठ समाजसेवी विनोद त्यागी व संजीव तेवतिया आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: