ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। भारत विकास परिषद, इंदिरापुरम शाखा द्वारा सोमवार 12 फरवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वंचित वर्ग हेतु इंदिरापुरम नीतिखंड एक में हीमोग्लोबिन चेकअप कैम्प मकनपुर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ स्मृति शर्मा के सहयोग से लगाया गया। 

कैम्प में बड़ी संख्या में महिलाओं ने चेकअप करवाया एवं सैनेट्री  नैपकिन एवं गुड़ चना तथा विटामिन की दवाईयां वितरित की गईं। 

भारत विकास परिषद इंदिरापुरम शाखा की महिला संयोजिका रिचा वालिया, वरिष्ठ महिला सदस्य सविता सूद, माधवी शर्मा, सुषमा केसवानी, चाहत केसवानी, निशा गुप्ता, सुनीता गुप्ता, सीमा शर्मा, प्रान्त सदस्य रविन्द्र तिवारी, अशोक गुप्ता, निर्मल खन्ना के द्वारा यह शिविर व्यवस्थित चला। 

महिलाओं को हीमोग्लोबिन कम होने के कारण एवं निवारण तथा स्वच्छता संबंधित जानकारी एवं विटामिन की दवाइयाँ वितरित की गईं।





Share To:

Post A Comment: