ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। बृहस्पतिवार 15 फरवरी को राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता बालू भाई के नेतृत्व में पंडित अशोक भारतीय, मनोज गुप्ता, संदीप त्यागी रसम, वीरेंद्र कंडेरे आदि पदाधिकारियों ने लोनी स्थित भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के निवास पर सुंदरकांड पाठ के कार्यक्रम में आशीर्वाद लिया व हिमांशु शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी।
इस अवसर पर हिमांशु शर्मा को स्मृति चिन्ह राम मंदिर का प्रतीक, माला, पटका, पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी गई। सुन्दरकाण्ड पाठ में भारी संख्या में स्थानीय जन सामान्य ने भाग लेते हुए धर्म लाभ कमाया।
हिमांशु शर्मा ने बालकिशन गुप्ता, पंडित अशोक भारतीय सहित संदीप त्यागी रसम का गाजियाबाद नाम परिवर्तन अभियान के लिए जन भावनाओं के विषय को उठाने पर आभार धन्यवाद किया व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से शीघ्र नाम परिवर्तन की घोषणा करने की उम्मीद जताई।
Post A Comment: