ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। बुधवार 14 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर वेदांतम ग्लोबल स्कूल ने अपनी दूसरी शाखा का शुभारंभ मकनपुर न्याय खंड 2, इंदिरापुरम में किया। जिसमें अनेक गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी और मां सरस्वती की पूजा से हुआ। पूजा के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शाखा का उदघाटन शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक और मदर इंडिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राकेश त्यागी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर एमपीएस पब्लिक स्कूल गाजियाबाद के मैनेजर राजीव त्यागी, मिल्टन एकेडमी के प्रबंधक रामेश्वर निर्वाण, आदर्श पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम के प्रबंधक सुबोध त्यागी, ओम सनराइज इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अमित शर्मा, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष शर्मा, देवेश पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुभाष, डिवाइन कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक जीतराम शर्मा, उत्थान पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या बीना शर्मा और प्रबंधक योगेंद्र शर्मा, सीके मॉर्डन स्कूल के प्रबंधक सुमित त्यागी, जेपीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विनोद त्यागी, आम्रपाली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक परमजीत राणा, जीआर कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक महेंद्र त्यागी, हैप्पी आवर्स स्कूल के प्रबंधक तुषार सिरोही, इंडियन चाइल्ड स्कूल के प्रबंधक अशोक यादव, लवली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ ऐके झा, प्रकाश हॉस्पिटल के प्रबंधक अमित शर्मा, भारत विकास परिषद से अरुण शर्मा, सामाजिक कल्याण सेवा समिति से रविंद्र तिवारी, समाजसेवी तेजपाल शर्मा, पार्षद राधेश्याम त्यागी, पार्षद हरीश काराकोटी, सतीश कसाना एवं वरिष्ठ पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
सभी अतिथियों का वेदांतम ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक ललित त्यागी और संस्थापक सदस्य विनय त्यागी ने स्वागत किया तथा अंत में सभी का धन्यवाद किया।
Post A Comment: