ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। बुधवार 14 फ़रवरी को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ओम सनराइज इंटरनेशनल स्कूल ने बसंत उत्सव के साथ साथ स्कूल का 12वाँ वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया।
ये उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में इंदिरापुरम स्थित स्वर्णजयंती पार्क के थियेटर में मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने ऊर्जा से भरपूर नृत्य और नृत्यनाटिका प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया।
देखें वीडियो: -
बुधवार को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर कार्यक्रम शाम 4 बजे समाप्त हुआ। इस बीच छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दीं। देशभक्ति के गीतों के साथ साथ देश की विभिन्न संस्कृतियों पे कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। बड़ी संख्या में अतिथियों ने, पैरेंट्स ने और उपस्थित जनसमूह ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।
देखें वीडियो: -
कार्यक्रम में सुंदर मंच संचालन अपर्णा बासु एवं नेहा त्यागी ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ सुमधुर सरस्वती वंदना एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ।
देखें वीडियो: -
वार्षिकोत्सव में प्रस्तुति देने वाले सभी छात्र छात्राओं को स्कूल की तरफ से मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। उत्सव में सभी के लिए जलपान एवं भोजन की सुंदर व्यवस्था की गई थी।
वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक और मदर इंडिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पायलट राकेश त्यागी, पंकज भारद्वाज भाजपा महानगर अध्यक्ष किसान मोर्चा, सीए राकेश जोशी, मनीष कुमार मन्नन सीईओ ओटूबी टेक्नोलॉजीस लिमिटेड, विशिष्ट अतिथि पार्षद राधेश्याम त्यागी एवं पार्षद अनुज त्यागी रहे।
साथ ही अतिथि के रूप में सेंट मारिया स्कूल के प्रबंधक एम के गर्ग, सीके मॉर्डन स्कूल के प्रबंधक सुमित त्यागी, आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुबोध त्यागी, उत्थान पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या बीना शर्मा उपस्थित रहे।
देखें वीडियो: -
भारत विकास परिषद संकल्प शाखा से अनिल भारद्वाज, जय नारायण वत्स, अनीता वत्स, सत्यप्रकाश, ममता तिवारी, मंजरी राठौर एवं वरिष्ठ पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
देखें वीडियो: -
ओम सनराइज इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन ओमदत्त शर्मा तथा प्रबंधक अमित शर्मा ने पटका पहनाकर और उपहार देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।
अमित शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने के साथ ही साथ उनका चतुर्मुखी विकास किया जाता है।
देखें वीडियो: -
वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में ओम सनराइज इंटरनेशनल स्कूल से अध्यापिका अपर्णा बासु, दीपा नौटियाल, दीपा जोशी, तन्नू सिंह, नेहा त्यागी, चंद्रिका शुक्ला, श्रुति त्यागी, शिवानी रावत, गिन्नी त्यागी, साधना दास, मुस्कान कुमारी, दीपयंति कुमारी, मुस्कान गौतम, माया बल्लव, पायल शर्मा, पूजा कुशवाहा, विनीता दीवान ने अपना अपना पूर्ण सहयोग दिया।
Post A Comment: