ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। शुक्रवार 19 जनवरी को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह ने 2024 में 'एक बार फिर से मोदी सरकार' के संकल्प को मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम दीवार लेखन में प्रतिभाग किया। 

इस अवसर पर ग़ाज़ियाबाद के सांसद वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। देश के हर मतदाता का यही संकल्प है कि जिस सरकार ने देश को आत्मनिर्भर बनाया, जिस सरकार ने देश को सशक्त बनाया और जिस सरकार ने देश को राममय बनाया उस सरकार को जनता 100% लेकर आने वाली है। आज इसी धारणा के साथ जनरल वीके सिंह क्षेत्रवासियों के साथ दीवार लेखन कार्यक्रम का हिस्सा बने।



Share To:

Post A Comment: