ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 7 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता 'बालू भाई' का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला कार्यालय के 35 पर बालकिशन गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर शहर के गणमान्य व्यापारियों ने एकत्र होकर बालकिशन गुप्ता को जन्मदिन की बधाई दी। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता एवं एमएलसी दिनेश गोयल ने विशेष रूप से उपस्थित होकर बालकिशन गुप्ता को जन्मदिन की बधाइयां दी। उनके उत्तम स्वास्थ्य तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर एमएलसी दिनेश गोयल, विवेक त्यागी, अशोक गोयल नमक वाले, रामकिशन शर्मा, दीपक गर्ग, वीरेंद्र कंडेरा, अंजली मेहता, प्रदीप गुप्ता, सुमित अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, प्रीतमलाल, विनोद त्यागी, शुभम त्यागी, रितेश शर्मा, कमल शर्मा, प्रदीप चौधरी, डॉक्टर ओपी अग्रवाल, पंडित अशोक भारतीय, संदीप त्यागी रसम, मनोज गुप्ता, रितेश शर्मा, मंजू घई, वीणा अरोड़ा, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, राहुल गोयल, राकेश शर्मा, संजय गोयल, आशु पंडित, समीर शर्मा, प्रदीप चौधरी, अनिल मेहरा, सुशील, अनूप, अजय सिंघल, राजीव अग्रवाल, संजय शर्मा, काजल, भाजपा नेता पप्पू पहलवान, पार्षद राहुल शर्मा, संजीव गुप्ता, देवेंद्र अग्रवाल, विशाल जैन, केके शर्मा, डॉ गौरव सैनी आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गीत संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसका सभी लोगों ने खूब आनंद लिया।
देखें वीडियो: -
उधर आकाश नगर गोविंदपुरम में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एवं रेलवे बोर्ड के सदस्य बालकिशन गुप्ता के जन्मदिन के शुभ अवसर पर निःशुल्क आई कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें करीब ढाई सौ लोगों की निःशुल्क जांच की गई और मरीजों को आवश्यकता अनुसार दवा उपलब्ध कराई गई। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर वी.के सिंह ने बताया कि हमारे यहां पर हर महीने निशुल्क कैंप का आयोजन किया जाता है जहां बड़ी संख्या में रोगियों को लाभ मिलता है। इस अवसर पर बालकिशन गुप्ता ने अपने जन्मदिन के अवसर पर निशुल्क आई कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर डॉक्टर की टीम में डॉ नरेंद्र सिंह, डॉक्टर तारु सिंह, डॉ वीके सिंह, पंडित अशोक भारतीय, डॉ उमेश सिंह, डॉक्टर खुशी सिंह, डॉ जीतेन्द्र ठाकुर, अभय, धनेश सिंह, सिया कुमारी, सुभाष सिंह, दिनेश, अमित कुमार, पवन त्यागी, नानक चंद आदि लोगों का सहयोग रहा।
Post A Comment: