ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ द्वारा 20 जनवरी दिन शनिवार को स्वर्णजयंती पार्क इंदिरापुरम में सामूहिक स्वस्ति पारायण यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस पाँच कुंडीय यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य जयवीर तथा मंत्रोच्चार आचार्य अमित द्वारा किया गया। यज्ञ प्रात: दस बजे शुरू होकर पूर्णाहुति अपराह्न एक बजे संपन्न हुई।
यज्ञ में प्रमुख रूप से जेपीएस पब्लिक स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल, सीके मॉडर्न स्कूल, वेदांतम पब्लिक स्कूल, मदर इंडिया पब्लिक स्कूल सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
Post A Comment: