ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 5 जनवरी 2024 को रोटरी क्लब ग़ाज़ियाबाद चिरंजीव विहार द्वारा रोटेरियन गौरव गुप्ता की अध्यक्षता में नगर पालिका बालिका इंटर कालेज, महरौली की छात्राओं को स्वेटर वितरित  किए गये। इस अवसर पर 75 छात्राओं को स्वेटर प्रदान किए गये। 

मुख्य अतिथि रोटरी गर्वनर प्रियतोष गुप्ता एवं ए. जी. संदीप मिगलानी द्वारा भी बालिकाओं  का उत्साहवर्धन किया गया। 

इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रधानाचार्या सुरेखा देवी व अन्य अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। जिसकी सभी उपस्थित अतिथियों ने प्रशंसा की व छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। 

अध्यक्ष गौरव गुप्ता  ने बताया की शीघ्र ही स्कूल में निःशुल्क नेत्र व दंत चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। साथ ही यह भी सूचित किया कि आने वाली मकर संक्रान्ति को अवन्तिका में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रोटेरियन अजय कुमार, रोटेरियन मनोज अग्रवाल, रोटेरियन श्वेता गुप्ता एवं अर्चना अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: