ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। रविवार 14 जनवरी को भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में नेहरू नगर स्थित भाजपा मुख्यालय पर राम मंदिर की विजय यात्रा के उपलक्ष्य में कोठारी बंधुओं के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। 

इस दौरान सभी भाजपाइयों के बीच मुंबई से चलकर कोठारी बंधुओं की बड़ी बहन पूर्णिमा कोठारी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गाजियाबाद पहुंची। उनका शानदार पुष्प वर्षा के द्वारा भव्य स्वागत अभिन्नदन किया गया।उन्होंने बड़े ही भावुक होकर अपने भाई व अन्य शहीद हुए कार सेवकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा मेरे भाई तन मन धन के संकल्प के साथ आगे बढ़े। वैसे तो भारत देश का बच्चा-बच्चा राम के नाम का है। मेरे भाई रामकाज के लिए शहीद हुए जिसका मुझे गर्व है। मेरे पिता मेरी मां ने तो ये कहा मेरे दो ही बेटे थे तीसरा भी होता तो उसे भी राम काज में समर्पित कर देती। मैं भी उनकी बहन होकर ही एक पहचान के रूप में आपके समक्ष खड़ी हूं। उन्होंने कहा मैने दो को खोया लाखों को पाया। नवनिर्मित श्री राम मंदिर के बारे में बोलते हुए उन्होने कहा यह मंदिर सिर्फ मंदिर नहीं ये राष्ट्र निर्माण का मंदिर है।

राम सेवक सत्याग्रहियों के अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान कोठारी बंधु की बड़ी बहन पूर्णिमा कोठारी का शाल उढ़ाकर माला पहनाकर सम्मान अभिनंदन किया गया। 

तत्पश्चात 60 से अधिक ऐसे सत्याग्रहियों का अभिनंदन किया गया जो पुनीत कार्य के लिए जेल गए थे। जिनमें से पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी, बलदेवराज शर्मा, स्वoजगुल किशोर (पूर्व पार्षद) सुपुत्र जयकमल अग्रवाल, रमेश चंद तोमर, स्वo लाल बुद्ध प्रकाश गर्ग, सुपुत्र वेदप्रकाश गर्ग खादी वाले, अरविंद चौधरी, विजय मेंदी वाले, स्वo अंबा प्रसाद बंसल सुपुत्र विजय बंसल, स्वoराजकुमार गोयल भटटे वाले सुपुत्र दिनेश गोयल, महेश आहूजा, अनिल स्वामी (पूर्व पार्षद) स्वo तेलूराम कंबोज (पूर्व महापौर), स्वo मुकेश त्यागी (पूर्व पार्षद) पत्नी रेखा त्यागी, डॉ० एसएन मिश्रा सुपुत्र डॉ० अशोक मिश्रा, सुनील शर्मा (विधायक साहिबाबाद) उमेश गर्ग, प्रदीप चौहान राजीव शर्मा, स्वoश्याम सुंदर मल्होत्रा सुपुत्र वीरेन्द्र मल्होत्रा, स्वo बुद्धदेव शर्मा सुपुत्र कमल किशोर शर्मा, राजेश पाल (पूर्व पार्षद), मदन लाल चडडा, सुभाष नागी राजीव अग्रवाल, राम अवतार गुप्ता, स्वo रामगोपाल गर्ग सुपुत्र संजय गर्ग, पुष्पा गुप्ता गगन अरोरा, राकेश चावला, धर्मपाल, ओमप्रकश शास्त्री, अरविंद भारतीय, बुद्ध गोपाल, डॉ० केशव त्यागी, नवीन सिंघल, मनोज शर्मा, अमर दत्त शर्मा, राकेश दादू, अशोक भारतीय, नवीन सिंघल, नीरज चावला, राकेश चावला, प्रवीण सिंघल, सुनील सिंघल, चन्द्रशेखर, राजीव गुप्ता, सुनील, पवन, स्वo भारत भूषण, कलुआ कश्यप, संजीव मित्तल, अश्विनी बत्रा, जय भगवान गर्ग, भोपाल यादव, स्वo ओमप्रकश जोशी (पूर्व पार्षद) सुपुत्र केवल जोशी, स्वo रूपलाल शर्मा एवं स्वo स्वदेशी कुमारी सुपुत्र धनश्याम शर्मा, स्वo मास्टर जयंती प्रसाद सुपुत्र डॉ० अतुल गुप्ता, स्वo सुंदर भटटे वाले, आशीष चौधरी, श्याम ब्रजमणि आदि का जनप्रतिनिधीगण, भाजपा के वरिष्ठ नेतागण ने शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान अभिनंदन किया गया।

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में राजयसभा सांसद अनिल अग्रवाल, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप, विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक अतुल गर्ग, एमएलसी दिनेश गोयल,पूर्व महापौर आशु वर्मा, निवर्तमान महापौर आशा शर्मा, पूर्व विधायक प्रशान्त चौधरी, अनिल खेड़ा, राजेन्द्र त्यागी, अनिल स्वामी, पूर्व अध्यक्ष अरविंद भारतीय, पूर्व अध्यक्ष अशाेक मोंगा, जगदीश साधना, बलदेव राज शर्मा, सरदार एसपी सिंह, पप्पू पहलवान, सुशील गौतम, गोपाल अग्रवाल, उदिता त्यागी, रितु शर्मा, रनिता सिंह, विनोद त्यागी, ऋचा भदौरिया, प्रीति चंद्रा, रेणु चंदेला, अनिता शर्मा, धीरज शर्मा, प्रदीप चौधरी, विरेंद्र सारस्वत, अश्वनी शर्मा, जय कमल अग्रवाल, ओपी अग्रवाल, गिरीश अवस्थी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: