ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। रविवार 28 जनवरी को भारत विकास परिषद इंदिरापुरम शाखा द्वारा सात कन्याओं का सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से सेंट टेरेसा स्कूल इंदिरापुरम में संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम संयोजक हेमंत वाजपेई ने बताया कि सात घोड़ों पर सात दूल्हे सवार होकर नाचते गाते बैंड बाजे के साथ घूमते हुए बारात कार्यक्रम स्थल पे पहुँची। 

वरमाला कार्यक्रम के उपरांत पंडित द्वारा पूरे विधिविधान से वर वधु को फेरे दिलवाए ग‌ए। 

इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित लोगों के मध्य सातों कन्याओं को 85 प्रकार के गृहस्थी के सामान भेंट किये गए। उसके उपरांत सभी परिषद सदस्यों ने दुल्हनों को अपनी बेटियों की तरह भीगी आंखों से विदाई दी। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, सेंट टेरेसा स्कूल के प्रबंधक आरआर खन्ना, विजय कुमार गुलाटी, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरमीत बक्शी, पार्षद धीरज अग्रवाल, सिद्धि प्रधान अग्रवाल, वरदान अग्रवाल, राजीव, महासचिव नरेंद्र शर्मा,  पंकज सक्सेना, मुक्ता अग्रवाल, अभिषेक सिंघल, कविता बंसल, अरुण शर्मा, शाखा अध्यक्षा विनिता वाजपेयी, नीरज सक्सेना, नरेंद्र श्रीवास्तव, रिचा वालिया, रविन्द्र तिवारी, अजय वालिया, समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित लगभग 1000 लोग विवाह में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में वर पक्ष और वधु पक्ष के साथ साथ सभी अतिथियों एवं विवाह में आये हुए सभी लोगों के लिए स्वादिष्ट पकवानों मिठाइयों की व्यवस्था की गई थी। सर्दी के मौसम में गर्म कॉफ़ी के साथ सभी ने अपने परिवार की शादी की तरह इस विवाह समारोह का आनंद लिया।



Share To:

Post A Comment: