ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। शनिवार 20 जनवरी को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह ने अयोध्या में होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व भजन संध्या का आयोजन किया। 

देखें वीडियो: -

भगवान श्री राम की स्तुति से जुड़ा हुआ यह भजन संध्या कार्यक्रम डायमंड एम्बियन्स पैलेस कवि नगर में आयोजित किया गया। गाजियाबादवासियों ने इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित होकर भगवान श्री राम की आरती की, पूजा की और भजन संध्या के माध्यम से संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की। 

देखें वीडियो: -

इस अवसर पर सांसद वीके सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम का इंतजार हिंदुस्तान ही नहीं पूरा विश्व 500 वर्षों से कर रहा है। 22 जनवरी को भगवान अयोध्या धाम में पधारने जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक क्षण से भारतीय जनता पार्टी के संकल्प को शक्ति मिली है, सिद्धि मिली है। पूरा देश बहुत ही उत्साहित होकर प्रभु का इंतजार कर रहा है। 

आज गाजियाबाद में सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह द्वारा आयोजित इस भजन संध्या में गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप, एमएलसी दिनेश गोयल, जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी, कृष्णवीर चौधरी, रूप चौधरी एवं गाजियाबाद के गणमान्य लोग, महिलाएं और गाजियाबादवासी उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: