ग़ाज़ियाबाद। भाजपा इंदिरापुरम मण्डल अध्यक्ष हरमीत बक्शी ने 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर हरमीत बक्शी ने कहा कि 500 वर्षों के कड़े संघर्ष एवं लाखों राम भक्तों के जीवन बलिदान के बाद ये समय आया है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जैसे सन्यासियों के सत्ता संभालने के बाद भारत विश्व गुरु बनने की राह पर है। आज सारी दुनिया भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। हम सब परम सौभाग्यशाली हैं क्योंकि हम रामराज्य के युग में वापिस लौट रहे हैं।
Post A Comment: