ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। मंगलवार 23 जनवरी को वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ भाजपा महानगर गाजियाबाद द्वारा कंपनी बाग स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

इस अवसर पर पंडित अशोक भारतीय ने कहा कि हमें और अगली पीढ़ियों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरित होकर राष्ट्र सेवा में राष्ट्र निर्माण में जुटना ही चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ ओपी अग्रवाल, बालकिशन गुप्ता, पंडित अशोक भारतीय, चौधरी मंगल सिंह, रेनू तोमर, दयानंद गर्ग, विक्रांत चौधरी, संदीप त्यागी रसम, वेद प्रकाश शर्मा, राकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: