Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

नई दिल्ली: पुनीत माथुर। आज पूरा देश बेसब्री से 22 जनवरी 2024 के उस ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रहा है जब करोड़ों लोगों के आराध्‍य प्रभु राम की मूर्ति गर्भगृह में विराजित होगी। करीब 500 साल का इंतजार खत्‍म होगा और अयोध्‍या में अनगिनत लोगों की मेहनत और प्रयासों से बनकर तैयार हुए विशाल और भव्‍य मंदिर का उद्घाटन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा के यजमान होंगे। प्राण प्रतिष्‍ठा का आयोजन 15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के दिन से शुरू होगा और 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्‍ठा होने तक कई अनुष्‍ठान होंगे। 

आज जब पूरा देश राममय हो गया है ऐसे में देश के तमाम गायक गायिकाओं के भक्तिमय राम भजन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक सुमधुर राम भजन को प्रधानमंत्री मोदी ने भी बहुत पसंद किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर गायिका स्वस्ति मेहुल का एक भजन 'राम आएंगे' साझा किया है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा है....

"स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है।

आइए सुनते हैं ये सुमधुर राम भजन...

 


Share To:

Post A Comment: