ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। भाजपा के दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ होते ही उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने एमएमजी हॉस्पिटल जस्सीपुरा मोड़ पर दीवार लेखन का कार्य कर अभियान को गति देने का कार्य किया।
इसमें कमल का फूल और "फिर एक बार मोदी सरकार" का नारा लिखा गया।
इस अवसर पर मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि दीवार पर लेखन कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता हमेशा उत्साहित रहते हैं। ग़ाज़ियाबाद ही नहीं प्रदेश में हर तरफ कमल ही कमल निशान होगा। यह अभियान जनता से जुड़ने का अभियान है जो तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग को प्रशस्त करेगा।
Post A Comment: