ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किसान हितैषी योजनाओं में पूर्व की भांति एक और अध्याय जोड़ते हुए उत्तर प्रदेश के किसानों के हित में उनकी आय वृद्धि हेतु गन्ने के मूल्य में 20 रुपये प्रति कुन्तल की बढ़ोतरी किये जाने पर प्रदेश के किसान बहुत ही प्रसन्न हैं।

जिले के सभी किसान भाईयों की ओर से भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के मार्ग दर्शन में महानगर किसान मोर्चा के अध्यक्ष पंकज भारद्वाज ने जिलाधिकारी के माध्यम से आभार और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ज्ञापन दिया। 

इस दौरान पंकज भारद्वाज ने कहा कि जन कल्याणकारी प्रदेश सरकार पर हमे पूर्ण विश्वास है कि आपके द्वारा भविष्य में भी किसानो के हित मे ऐसे महत्वपूर्ण कार्य किए जाते रहेंगे।




Share To:

Post A Comment: