ग़ाज़ियाबाद : प्रदीप तिवारी। बृहस्पतिवार 25 जनवरी। इंदिरापुरम वार्ड-79 परिवार के जनसेवक प्रमोद तिवारी आज 25 जनवरी को तीन बसों में अपने साथ 160 भक्तों को लेकर अयोध्या रवाना होंगे।
प्रमोद तिवारी के इस नेक कार्य को लेकर वार्ड-79 परिवारों में खुशी का माहौल है। यहाँ के लोगों का कहना हैं प्रमोद भईया हमारे इस वार्ड-79 परिवार के बेटे हैं और उनके इस कदम से हम सब बहुत खुश हैं।
इस तरीके का कार्य प्रमोद तिवारी लगातार कई वर्षों से करते आ रहे हैं। साथ ही वे सभी प्रकार के धार्मिक कार्यों का आयोजन भी हर वर्ष कराते रहते हैं और कई धार्मिक संस्थाओं के अध्यक्ष भी हैं। यही वजह है कि लोग इन्हें इस वार्ड-79 परिवार का अपना बेटा मानते हैं।
Post A Comment: