ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया रविवार 21 जनवरी, 2024 को अपने तृतीय स्थापना दिवस व गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान-2023 का आयोजन कर रहा है। 

मुख्य आयकर आयुक्त शुचिस्मिता पलाई (IRS) समारोह की मुख्य अतिथि हैं। कार्यक्रम में 9 राज्यों की 41 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने बताया कि कार्यक्रम गाजियाबाद के सेक्टर 12 में प्रताप विहार स्थित एसबी रिकॉर्डस एकेडमी परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और दिल्ली की प्रतिभाओं को साहित्य, संगीत, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजसेवा पर्यावरण, पुलिस, पत्रकारिता और कला के क्षेत्र से चयनित किया गया है।



Share To:

Post A Comment: