ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। बृहस्पतिवार 25 जनवरी को भारत विकास परिषद इंदिरापुरम शाखा द्वारा इरोज़ मॉल शक्तिखंड 4 में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। 

भारत विकास परिषद इंदिरापुरम शाखा द्वारा तृतीय सरल सामूहिक विवाह कार्यक्रम आगामी रविवार 28-जनवरी-2024 को सेंट टेरेसा स्कूल में आयोजित किया जा रहा है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सात कन्याओं का एक साथ सामुहिक विवाह होगा। 

कार्यक्रम संयोजक हेमंत वाजपेयी ने बताया कि विवाह कार्यक्रम में प्रत्येक परिवार से 50 लोगों (25 वर एवं 25 वधु पक्ष) के लिए जलपान / भोजन, खानपान चढ़त, जयमाला, हिन्दू रीति से फेरे एवं विवाह के साथ-साथ घरेलू सामान भी गृहस्थी आरभं करने हेतु भेंट स्वरुप दिया जाएगा। 

विवाह सबंध वर-वधु पक्ष स्वयं करते हैं और विवाह का कार्यक्रम परिषद द्वारा किया जाता है। शाखा द्वारा आरम्भ में प्रत्येक जोड़े की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जाती है। सभी जोड़ों की वैधता को देखने के बाद उनको कार्यक्रम में समाहित किया जाता है।  परिषद परिवार के सभी सदस्य पास से प्रयास करके सभी तरह की तैयारी करते हैं और विवाह आयोजन करते हैं। जिससे इन कन्याओं के मन में किसी भी प्रकार की आर्थिक विपन्नता महसूस न हो। 

विवाह के मुख्य कार्यक्रम से पूर्व 27 जनवरी शाम 4 बजे से मेहंदी, संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।  विवाह के उपरांत उपहार स्वरुप हर घरेलू समान इत्यादि बड़े सम्मान के साथ नव वर-वधु को विदा कर उनके मंगल भविष्य की कामना की जाती है। 

आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रान्त के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज सक्सेना, प्रांतीय महिला संयोजिका मुक्ता अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन एवं कार्यक्रम संयोजक हेमन्त बाजपेयी, शाखा अध्यक्ष विनीता बाजपेयी, शाखा कोषाध्यक्ष नरेन्द श्रीवास्तव, शाखा महिला संयोजिका रिचा वालिया, अंकुर अग्रवाल, अरुण शर्मा, रविंद्र तिवारी, राधा कृष्ण वर्मा, रूचि सक्सेना, अजेय वालिया इत्यादि मौजूद रहे। 

भारत विकास परिषद द्वारा सभी पत्रकारों को वैवाहिक कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भी दिया गया।




Share To:

Post A Comment: