ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। बृहस्पतिवार 18 जनवरी को राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद की बैठक हनुमान मंदिर श्याम पार्क एक्सटेंशन राजेंद्र नगर साहिबाबाद गाजियाबाद पर बालकिशन गुप्ता की अध्यक्षता तथा शरद गुप्ता के संचालन में अपराहन 3:00 बजे संपन्न हुई।
बैठक में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने हिंदुस्तान समाचारपत्र के वरिष्ठ पत्रकार 53 वर्षीय अमरेंद्र राय के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया।
बैठक में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 21 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे से हवन और उसके बाद यात्रा तथा प्रातः 11 बजे से बाबा मार्केट अंकित स्वीट्स पर गोविंदपुरम में पूजा पाठ झंडा वितरण तथा विशाल भंडारा आयोजित करने की घोषणा की। बालकिशन गुप्ता ने सभी से आगामी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शरद गुप्ता, प्रवीण भाटी, रितेश शर्मा, वीरेंद्र कंडेरे, पंडित अशोक भारतीय, मनोज गुप्ता, अजय सिंघल, राजीव अग्रवाल, मधुसूदन, मुकेश, अरुण, चौधरी मंगल सिंह, अनिल जुल्का, राजेश शर्मा, अंकित आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: