ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 11 जनवरी को ग़ाज़ियाबाद क्षेत्र के प्रमुख स्कूलों की बैठक कोलंबिया इंस्टीट्यूट में हुई। बैठक में विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से 15 जनवरी को सामूहिक सुंदरकाण्ड पाठ करने का निर्णय लिया गया।
15 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में सम्पन्न होने जा रहे भगवान श्री रामलला की राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों के शुभारम्भ के अवसर पर शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ गाजियाबाद क्षेत्र के विद्यालयों के 1000 शिक्षकों का संयुक्त रूप से सुंदरकाण्ड पाठ का कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार नेहरू नगर में 15 जनवरी को सुबह 9 बजे से दिन में एक बजे तक आयोजित कर रहा है। सुंदरकाण्ड गायन सुप्रसिद्ध भजन गायक अजय याग्निक द्वारा किया जाएगा।
बैठक में सुंदरकाण्ड के आयोजन की व्यवस्था के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा हुई तथा किस प्रकार ज्यादा से ज्यादा संस्थाओं को कार्यक्रम से जोड़ना है, इस पर विचार विमर्श किया गया। सभी के लिए सुबह का अल्पाहार व समापन उपरान्त भोजन व प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।
इस अवसर पर राजीव त्यागी मैनेजर एमपीएस पब्लिक स्कूल, अमिताभ शुक्ला मैनेजर भागीरथ पब्लिक स्कूल, वीएम त्यागी सुभाष त्यागी डायरेक्टर कोलंबिया इंस्टीट्यूट, राकेश शर्मा प्रिंसिपल कोलंबिया इंस्टीट्यूट, नीरज शर्मा मैनेजर कोर्णाक पब्लिक स्कूल, जेपी शर्मा मैनेजर एवरेस्ट पब्लिक स्कूल, सुबोध त्यागी मैनेजर आदर्श पब्लिक स्कूल, ललित त्यागी मैनेजर वेदांतम पब्लिक स्कूल, सुमित त्यागी मैनेजर सीके मॉडर्न एकेडमी, पुनीत लोधी मैनेजर ईस्ट दिल्ली पब्लिक स्कूल, पीएस राणा मैनेजर चिल्ड्रन एकेडमी, अजय गुप्ता मैनेजर एके चिल्ड्रन एकेडमी, सुनील त्यागी मैनेजर मॉडर्न नेशनल पब्लिक स्कूल, रामेश्वर निर्माण मैनेजर मिल्टन अकैडमी, प्रभाकर त्यागी मैनेजर हैप्पी माडल पब्लिक स्कूल, स्वरूप चंद शर्मा मैनेजर शहीद मेमोरियल पब्लिक स्कूल, योगेन्द्र सिंह मैनेजर पूर्णज्ञानअंजलि पब्लिक स्कूल, विनोद त्यागी डायरेक्टर जेपीएस पब्लिक स्कूल, महेंद्र त्यागी मैनेजर जीआर कॉन्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल, सागर यादव मैनेजर गाजियाबाद पब्लिक स्कूल, देवेन्द्र यादव मैनेजर एसएस इंटरनेशनल स्कूल, सुरेंद्र पाल सिंह मैनेजर मुरादनगर पब्लिक स्कूल, सुरेश सैनी मैनेजर सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल, रोहित गुप्ता मैनेजर गोल्डन पब्लिक स्कूल, दुष्यंत त्यागी मैनेजर ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल आदि अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं के संस्थापक उपस्थित रहे।
Post A Comment: