ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। 15 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में सम्पन्न होने जा रहे भगवान श्री रामलला की राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों के शुभारम्भ के अवसर पर 1000 शिक्षकों ने संयुक्त रूप से सुन्दरकाण्ड पाठ किया।

सोमवार 15 जनवरी को शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ ने ग़ाज़ियाबाद क्षेत्र के विद्यालयों के 1000 शिक्षकों का संयुक्त रूप से सुंदरकाण्ड पाठ का कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार नेहरू नगर में सुबह नौ बजे से दिन के एक बजे तक सम्पन्न कराया। 

सुंदरकाण्ड गायन सुप्रसिद्ध भजन गायक अजय याग्निक द्वारा किया गया। सभी भक्तगण भी सुंदरकाण्ड की पुस्तक के साथ गायन कर रहे थे और बीच बीच में जय श्रीराम के उदघोष से वातावरण गुंजायमान हो रहा था।   कार्यक्रम में उपस्थित सभी भक्तगणों के लिए सुबह के अल्पाहार एवं समापन उपरान्त भोजन व प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी।  

इस अवसर पर पायलट राकेश त्यागी ने उपस्थित जन समुह का आभार व्यक्त किया। 

सुप्रसिद्ध भजन गायक अजय याग्निक ने सुन्दरकाण्ड प्रारंभ होने से पूर्व बताया कि शिक्षक समाज को शिक्षा देने के साथ-साथ प्रेरणा देने का कार्य भी बखूबी करते हैं। मैं पहली बार देख रहा हूँ कि शिक्षक समुदाय सामूहिक रूप से हजारों की संख्या में एक साथ मिलकर पवित्र सुन्दरकाण्ड पाठ कर रहा है। यह राम मंदिर में हमारे आराध्य भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक अदभुत नजारा है। मैं इस कार्यक्रम के संयोजकों की इस परिपक्व सोच को प्रणाम करता हूँ। विशेष रूप से उन सभी स्कूल संचालकों का जिन्होंने संयुक्त रूप से पूरे मनोयोग से यह आयोजन किया है। 

इस अवसर पर सचिन वत्स मैनेजर गुरुकुल द स्कूल, डॉ पी कुमार प्रधानाचार्य दीप मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सुषमा त्यागी प्रधानाचार्या मदर इंडिया पब्लिक स्कूल व क्षेत्रीय संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पश्चिम क्षेत्र उ.प्र., वीएम त्यागी मैनेजर कोलंबिया इंस्टीट्यूट, राजीव त्यागी मैनेजर एमपीएस पब्लिक स्कूल, अमिताभ शुक्ला मैनेजर भागीरथ पब्लिक स्कूल, सुरेंद्र सिंह मैनेजर मुरादनगर पब्लिक स्कूल, नीरज शर्मा मैनेजर कोर्णाक पब्लिक स्कूल, प्रीति शर्मा प्रधानाचार्या एवरेस्ट पब्लिक स्कूल, सुबोध त्यागी मैनेजर आदर्श पब्लिक स्कूल, ललित त्यागी मैनेजर वेदांतम पब्लिक स्कूल, सुमित त्यागी मैनेजर सीके मॉडर्न पब्लिक स्कूल, पुनीत लोधी मैनेजर ईस्ट दिल्ली पब्लिक स्कूल, पीएस राणा मैनेजर चिल्ड्रन एकेडमी, विनोद त्यागी डायरेक्टर जेपीएस पब्लिक स्कूल, अमित शर्मा डायरेक्टर ओम सनराइज इंटरनेशनल स्कूल, अजय गुप्ता डायरेक्टर एके चिल्ड्रन एकेडमी, एके गुप्ता डायरेक्टर शिलर इंस्टीट्यूट, सुनील त्यागी मैनेजर मॉडर्न नेशनल पब्लिक स्कूल, रामेश्वर निर्माण मैनेजर मिल्टन अकैडमी, प्रभाकर त्यागी मैनेजर हैप्पी माडल पब्लिक स्कूल, स्वरूप चंद शर्मा मैनेजर शहीद मेमोरियल पब्लिक स्कूल, योगेन्द्र सिंह मैनेजर पूर्णज्ञान अंजलि पब्लिक स्कूल, हिमांशु त्यागी मैनेजर जीआर कॉन्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल, सागर यादव मैनेजर ग़ाज़ियाबाद पब्लिक स्कूल नेहरू नगर, देवेन्द्र यादव मैनेजर एसएस इंटरनेशनल स्कूल, दुष्यंत त्यागी मैनेजर ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल, रोहित गुप्ता मैनेजर गोल्डन पब्लिक स्कूल, सैंट एंड्रयूज़ पब्लिक स्कूल आदि अनेक प्रतिष्ठित स्कूलों के मैनेजर्स, प्रिंसिपल्स, टीचर्स तथा हज़ारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: