ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 9 दिसम्बर को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम -1 व 2
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ब्लॉक मुरादनगर में नेकपुर साबितनगर और धेदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में निकाली जा रही 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का कमाल है कि आज हर गरीब का जीवन न सिर्फ बदला बल्कि खुशहाल हुआ है। 2014 से पहले किसी ने सोचा भी नहीं था कि हर घर नल से जल पहुंचेगा, हर मां बहन को धुएं से मुक्त मिल पाएगी या गरीब आदमी जो 70 साल तक बैंक नहीं पहुंच पाया उसके लिए बैंक के द्वार खुलेंगे।
2014 में एक गरीब मां के बेटे ने इस दर्द को समझा और आज हर घर तक पानी पहुंच रहा है, उज्जवला योजना के तहत आज माताओं को चूल्हे के धुएं से मुक्त मिल गई है और जन धन योजना ने हर किसी को बैंक से जोड़ दिया। आज गरीब से गरीब व्यक्ति को मोदी की गारंटी पर विश्वास है क्योंकि मोदी की गारंटी मतलब है कि हर काम के पूरा होने की गारंटी। मोदी जी की सरकार में आज भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
हमारे गाजियाबाद परिवार में विकास के नए कीर्तिमान रचे हैं। आने वाले समय में गाजियाबाद वालों को फ्लाइट के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, हिंडन एयरपोर्ट से वो आसानी से उड़ान भर सकेंगे। कभी जाम की मार झेल रहा गाजियाबाद सड़कों के जाल से इस कदर सज चुका है कि जाम की समस्या से निजात मिल गई है। आज हर क्षेत्र में गाजियाबाद नए कीर्तिमान लिख पाया तो इसकी वजह यहां की जनता है। जिसने अपना विश्वास और वोट मोदी जी और भाजपा को दिया। जिसका परिणाम है कि ग़ाज़ियाबाद विकास की नित नई इबारत लिख रहा है।
कार्यक्रम-3
इसके उपरांत जनरल वीके सिंह वैशाली स्थित मॉडर्न स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं के उत्साह और नए करने के जज़्बे को देखकर मन उत्साहित हो गया। ये युवा आने वाले भारत का भविष्य हैं। इनके जरिए हम नए भारत की विकसित भारत की इबारत लिखने जा रहे हैं।
युवा शक्ति ने हमेशा क्रांति और अविष्कार के जरिए विश्व को नई दिशा दिखाई है। फिर चाहे वो भगत सिंह हो या रामानुज या फिर नीरज चोपड़ा जैसे युवा जिन्होंने विश्व को बताया है कि भारत मात्र एक देश नहीं है बल्कि सामर्थ्य है नए करने का और विश्व को दिशा दिखाने का। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने युवाशक्ति की विभिन्न कला प्रस्तुतियों को देखा और उनको सम्मानित किया।
कार्यक्रम-4
शाम को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने एयरफोर्स ऑडिटोरियम में आयोजित हिंडन वार्षिक दिवस उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में होने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के उपरांत वीके सिंह ने कई विभूतियों को सम्मानित भी किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत नित नए कीर्तिमान रच रहा है। आज जमीन, पानी और हवा हर क्षेत्र में भारत अपनी सशक्त पहचान बना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत की सेनाएं भी सशक्त हो रही हैं और आज भारत में सैन्य उपकरणों का निर्यात भी हो रहा है। ये मोदी जी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है।
Post A Comment: