ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शुक्रवार 29 दिसंबर को ग्रैंड पियाज़ा इंदिरापुरम में वरिष्ठ समाजसेवी अनिल भारद्वाज की माँ स्वर्गीय सीता देवी की श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई।
इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने सीता देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
भारत विकास परिषद से अविनाश ने कहा कि माता जी ने जीते जी तो समाज की सेवा की ही। स्वर्गलोक जाते जाते भी वे देश समाज की भलाई के लिए नेत्रदान और देहदान कर गईं। ऐसी माता पर हम सबको गर्व है। हमें उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
देखें वीडियो: -
इस अवसर पर भाजपा नेता सलेक त्यागी ने कहा कि माता जी का प्यार और डाँट हमें भी अक़्सर मिल जाती थी। वो एक शिक्षिका थीं तो उनकी डाँट भी जोरदार होती थी।
ओम सनराइज इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अमित शर्मा ने कहा कि अंत समय तक भी माता जी की वही मजबूत छवि नज़र आती थी। उनकी आवाज़ में वही पहले वाला दम दिखाई देता था।
इस अवसर पर अनिल भारद्वाज और उनके परिवार के साथ प्रमुख रूप से डॉ एमके गर्ग, ओम दत्त शर्मा, अमित शर्मा, रविन्द्र मिश्रा, पंकज सक्सेना, नरेंद्र शर्मा, कविता बंसल, विशाल बंसल, राकेश अग्रवाल, अविनाश, संध्या सक्सेना, सत्य प्रकाश, आरपी अरोड़ा, सलेक त्यागी, निर्मला त्यागी, दिवाकर मिश्रा, नवनीत मित्तल, मंजुला गुप्ता, अजय गुप्ता, जय नारायण वत्स, अनिता वत्स, पूनम बंसल, ममता तिवारी, मंजरी राठौड़, रोहित मित्तल एवं बृजेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Post A Comment: