ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 23 दिसंबर को शिवा डांस इंस्टीट्यूट द्वारा हिंदी भवन में भव्य वार्षिकोत्सव मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन, अतिथि मॉडल एवं समाजसेवी हेमा सक्सेना और संचालिका सोनिका श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने गणेश वंदना और फिर कत्थक नृत्य की अलग-अलग मोहक व प्रभावशाली प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि जितेन्द्र बच्चन ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि नृत्य के माध्यम से आज बालिकाओं ने भारतीय संस्कृति को बड़ी खूबसूरती के साथ दर्शाया है। बच्चों की अभिव्यक्ति की सराहना होनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चों की उड़ान का वह आकाश होता है जहां से हर बच्चे की दिशा का निर्धारण होता है। नृत्य के माध्यम से बच्चों को तराशने का जो कार्य इंस्टीट्यूट की संचालिका सोनिका श्रीवास्तव कर रही हैं, वह उनकी काबिलियत को भी दर्शाता है। कला और संस्कृति के माध्यम से भारत को एक नए आयाम से जोड़ने का उनका सपना अवश्य पूरा होगा।
सोनिका श्रीवास्तव के अनुसार शिवा डांस इंस्टीट्यूट गाजियाबाद में पिछले 26 साल से बच्चों को भरत नाट्यम की शिक्षा दे रहा है। ऑन लाइन क्लॉस भी दी जाती है। डांस प्रस्तुत करने वाली बच्चियों में कई तो महज एक महीने से सीख रही हैं, लेकिन उनका नृत्य देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक अवाक रह गए। मंच पर एक से बढ़कर एक मेधावी बच्चियों के उदाहरण देखने को मिले। डांस कर रहे बच्चों ने दर्शकों का ध्यान खींचते हुए भरपूर तालियां बटोरीं। उसके बाद मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने इन प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का भी पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। मंच का शानदार संचालन हेमा सक्सेना ने किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय चित्रगुप्त कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव, समाजसेवी प्रवीण बजाज, रीता प्रसाद, ज्योति तोमर, श्याम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: