ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। देश की रक्षा आवश्यकताओं को सफलतापूर्वक पूरा करने के साथ साथ समाज के लिए उपयोगी कार्यों में भी बीईएल का योगदान हमेशा रहता है।
कंपोज़िट विद्यालय महाराजपुर में बीईएल ने अनेकों सीएसआर पहल क्रियान्वित की हैं। मंगलवार को भारत सरकार के स्वच्छता अभियान को गाँव के हर घर और गली तक पहुँचाने के लिए स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता का नुक्कड़ नाटक किया, निबंध और स्लोगन लिखे, बेस्ट यूज ऑफ़ वेस्ट में क्रिएटिव मॉडल बनाये।
विद्यार्थियों के इस प्रयास को बीईएल सीएसआर द्वारा सराहा गया और उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत भी किया गया।
देखें वीडियो: -
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्कूल की प्रधानाचार्या आदिशक्ति और अध्यापकगण तथा बीईएल से स्मिता पुरोहित एजीएम(एस), अपर्णा तिवारी एसडीजीएम(सीएसआर) और टीम उपस्थित रहे।
Post A Comment: