ग़ाज़ियाबाद : शुभांगी। शनिवार 2 दिसंबर को इंदिरापुरम के अहिंसा खण्ड स्थित एचडीएफसी बैंक के प्रांगण में एनजीओ सार्थक प्रयास के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

वरिष्ठ समाजसेवी सतीश शर्मा एडवोकेट ने रिबन काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर इस रक्तदान शिविर का उदघाटन किया।

एचडीएफसी बैंक के मैनेजर कुलदीप जैन ने पुष्पगुच्छ देकर सतीश शर्मा का स्वागत किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सतीश शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि भारतवर्ष की संस्कृति में दान का बड़ा महत्व है। रक्तदान तो महादान होता है और बड़े ही पुण्य का कार्य है।

देखें वीडियो: -

सतीश शर्मा ने आगे कहा कि इस देश का इतिहास तो दानवीर कर्ण, सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र और महर्षि दधीच जैसे दानवीर जिन्होंने अपनी हड्डियों तक को दान कर दिया था, ऐसे बड़े बड़े दानवीरों की गाथाओं से भरा पड़ा है।

सतीश शर्मा ने एनजीओ सार्थक प्रयास के सुमित और एचडीएफसी बैंक मैनेजर कुलदीप जैन को रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए बहुत ही साधुवाद और धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अखिल भारतीय सर्व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सतीश कसाना, वरिष्ठ पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव, स्वप्निल शर्मा गोल्डी तथा डिप्टी मैनेजर शगुन, साक्षी, विकास, मोहित, यदवेश, अंशिका, भाव्या आदि बैंक कर्मी भी उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: