ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। इंदिरापुरम के नीतिखंड एक क्षेत्र में श्रीमदभागवत कथा में सैकड़ों की संख्या में शामिल होकर भक्त कथा का आनंद उठा रहे हैं।

नीतिखंड एक, गली न दो, प्लाट न 125 में आचार्य सौरभ कृष्ण जी के द्वारा भव्य संगीतमय भागवत कथा का पाठ किया जा रहा है। वृन्दावन से आये हुए आचार्य सौरभ कृष्ण जी का अंदाज़ और उनके चेहरे से झलकता वात्सल्य का भाव कुछ ऐसा है कि भक्तजन कथा समाप्ति के बाद भी उनको मिलने के लिए लालायित रहते हैं।

देखें वीडियो: -

इस भागवत कथा का आयोजन बुधवार 29 नवंबर को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ और इसका समापन मंगलवार 5 दिसंबर को होगा। 

देखें वीडियो: -

इंदिरापुरम में इतनी भव्य भागवत कथा का आयोजन कराने वाली नीरू जेटली का निवास नीतिखंड एक में है। उनकी सहयोगी के नाते रंजीता वर्मा कार्यक्रम की सारी व्यवस्था संभाल रही हैं।

प्रतिदिन कथा समाप्त होने के बाद आरती होती है। उसके बाद भोजन प्रसाद ग्रहण कर भक्त अपने घरों को प्रस्थान करते हैं।

भागवत कथा का समय सायं 3 बजे से 7 बजे तक है।




Share To:

Post A Comment: