ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बुधवार 6 दिसंबर। श्री चित्रगुप्त भगवान‌ के प्यारे वंशजों। आप अपने अविवाहित बच्चों के लिए चिंतित न हों। भटनागर सभा गाजियाबाद प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 22 वां आल इंडिया कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन दिनांक 24 दिसम्बर 2023 दिन रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन लोहिया नगर मेरठ रोड निकट पुराना बस अड्डा गाजियाबाद में कराने जा रही है। पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर 10 दिसम्बर कर दी गयी है। 

सभी चित्रांश बंधु अपने प्रिय बच्चों के पंजीकरण कराएं और सम्मेलन में शामिल हों। जो परिवार किसी कारणवश आयोजन में शामिल नहीं हो पाएंगे, उन्हें वैवाहिक विवरण पुस्तिका उनके निवास पर कोरियर कर दी जाएगी। इसलिए शीघ्र पंजीकरण कराएं। अंतिम तिथि का इंतजार न करें। 

पूरी जानकारी हेतु संपर्क करें। वाट्सएप नंबर 9811947383 एस सी भटनागर, आयोजन समिति प्रमुख, भटनागर सभा गाजियाबाद।



Share To:

Post A Comment: