ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 26 नवंबर को स्वर्ण जयंती पार्क थियेटर इंदिरापुरम में उत्थान पब्लिक स्कूल ने अपना 21वाँ एनुअल फंक्शन बड़ी ही धूमधाम से सेलीब्रेट किया।
देखें वीडियो: -
इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने बड़े ही दिलकश अंदाज में अपनी प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। छात्रों ने एक से बढ़ कर एक संगीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किये।
देखें वीडियो: -
वहीं इस अवसर पर स्कूल की अध्यपिकाओं ने भी लाजवाब समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
देखें वीडियो: -
समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ तथा राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ। मंच संचालन रजनी चामयाल तथा दीपा मनराल ने किया।
देखें वीडियो: -
उपस्थित हज़ारों लोगों ने ऊर्जा से भरपूर इस कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कैप्टेन विकास गुप्ता चेयरमैन ऑफ यूपी डिप्टी एग्रीकल्चरल रिसर्च कॉउन्सिल, वीके जैन चेयरमैन एन सी डब्लू एस दिल्ली, डी के अरोड़ा डिप्टी चेयरमैन एन सी डब्ल्यू एस दिल्ली, अभिषेक जैन एमडी श्रेयांश इंटरनेशनल दिल्ली, अनुज अग्रवाल एमडी टोयो सैनिटरी वेयर्स प्राइवेट लिमिटेड, ललित त्यागी प्रिंसिपल वेदांतम ग्लोबल स्कूल, अमित शर्मा प्रिंसिपल ओम सनराइज इंटरनेशनल स्कूल, अर्चना त्यागी प्रिंसिपल डायमंड पब्लिक स्कूल, श्रीमती प्रवीन प्रिंसिपल माई वर्ल्ड, श्रीमती स्वाति इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, संजय प्रकाश सर्वोदय स्कूल दिल्ली, भारत विकास परिषद संकल्प शाखा संरक्षक अनिल भारद्वाज, जय नारायण वत्स, अनिता वत्स एवं मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
साथ ही उत्थान पब्लिक स्कूल से डायरेक्टर नरेंद्र शर्मा, प्रिंसिपल बीना शर्मा, इंचार्ज भावना शर्मा, इंचार्ज रजनी चामयाल तथा अध्यापिकाएं पूनम रानी, बीना मंडोलिया, दीपा मनराल, निधि सिंह, संजना सिंह, कविता राना, प्रीति सिंह, अंजू भंडारी, नेहा श्रीवास्तव, पूनम जोशी व अंजली उपस्थित रहीं।
Post A Comment: