ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। इंदिरापुरम में रविवार 26 नवंबर को भी नए मतदाता पंजीकरण हेतु सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में लोगों ने रविवार की छुट्टी का लाभ उठाकर वोटर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया। 

अगले सप्ताह 2 और 3 दिसंबर को भी सभी बीएलओ अपने अपने केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। उनके पास सम्पूर्ण मतदाता सूची भी होगी जिसमें सभी लोग देख सकते हैं कि उनका नाम नवीनतम मतदाता सूची में है या नहीं। जो लोग 1जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं लेकिन मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हैं, उन सबको फॉर्म-6 भरकर बीएलओ के पास जमा करवाना होगा। फॉर्म बीएलओ के पास उपलब्ध है। 

नीतिखंड एक के बीएलओ जगत सिंह जो कैम्ब्रिज स्कूल केंद्र में तैनात हैं, ने बताया कि फॉर्म-6 के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे:

1) पासपोर्ट फोटो रंगीन एक

2) आधार कार्ड की प्रति

3) यदि आधार कार्ड पर यहाँ का पता नहीं है तो आधार के साथ यहाँ के पते का कोई अन्य दस्तावेज भी चाहिए जैसे- बिजली/पानी/फ़ोन का बिल या बैंक स्टेटमेंट आदि।

4) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की प्रति, यदि हो तो।

केंद्र पर उपस्थित रेखा मिश्रा ने बताया कि जिन्होंने इसी वर्ष मई माह में नगर निगम चुनाव में मतदान किया था, उन्हें भी आगामी लोकसभा चुनाव हेतु अलग से अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकरण करवाना होगा क्योंकि दोनों चुनावों के लिए मतदाता सूचियां अलग होती हैं।



Share To:

Post A Comment: