इंदौर : बृजेश श्रीवास्तव। शुक्रवार 20 अक्टूबर को इन्दौर प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जनहित पार्टी के संस्थापक अभय जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 और इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 सहित मध्यप्रदेश की कुल आठ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।
अन्य सीटों पर भिंड से शीतल सिहं भदौरिया, ग्वालियर दक्षिण से गोपाल जायसवाल, सतना से राहुल सिंह, मऊगंज से ददनप्रसाद मिश्र, सौसंर से प्रदीप ठाकरे तथा कालापीपल से चन्द्र शेखर पाटीदार को जनहित पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
Post A Comment: