इंदौर : बृजेश श्रीवास्तव। मंगलवार 10 अक्टूबर। विधानसभा दो में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले रमेश मेंदोला को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी से दो नंबर विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया गया है। वही दादा दयालु के नजदीकी संजय चौरसिया द्वारा आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की गई। रमेश मेंदोला के कट्टर समर्थक पंडित जी चौरसिया ने दादा दयालु रमेश मेंदोला का टिकट होते ही अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया। 

रमेश जी मेंदोला का टिकिट होते ही पंडित संजीव चौरसिया ने सबसे पहले पलासिया चौराहा पर मिठाई बाटी। उसके बाद सुभाष नगर चोराहा, परदेशीपुरा चौराहा, सुकालिया टेंपो स्टैंड पर, शंकरजी के मंदिर पर पूजा अर्चना की और राहगीरों में और क्षेत्र की जनता  को लड्डू बाटते रहे। उनके साथ महिला मोर्चा युवा मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जगह जगह चौराहे पर आतिशबाजी की गई। आज मिल क्षेत्र में दिवाली जैसा माहौल रहा। पंडित संजीव चोरसिया ने बताया दादा दयालु सांवरिया सेठ रमेश जी मेंदोला लोगों के दिलों में बसते हैं। वह गरीबों के मसीहा हैं और उनके मन की बहुत इच्छा है कैलाश जी विजयवर्गीय मुख्यमंत्री बने ओर श्री रमेश जी मेंदोला गृहमंत्री। 

पंडित संजीव चोरसिया के साथ भारतीय जनता पार्टी से गणेश गोयल, राधा राठोर, कपिल पाठक, विजेंद्र परिहार, विधानसभा क्षेत्र 2 के कार्यकर्ता एवं महिला मोर्चा की कार्यकर्ता नीतू बेस, संतोष मोर्य, ममता पंचाल, गीता शुक्ला, पिंकी शर्मा, नीलम दीदी, पलासिया क्षेत्र के जाने-माने बिल्डर पंकज गुप्ता, अजय लश्करी, दीपक लश्करी, और प्रॉपर्टी व्यवसाय से जुड़े रवि राय, सचिन यादव, सुमित यादव, मुन्ना काका, गोलू यादव, बंटी कदम, प्रेम कुशवाहा, बंटी साहू आदि उपस्थित रहे। रात 10 बजे तक पंडित संजीव चोरसिया के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता खुशियां मनाते रहे।



Share To:

Post A Comment: