इंदौर : बृजेश श्रीवास्तव। सोमवार 30 अक्टूबर। कहते हैं कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नही होती। इस बात को एक बार फिर सच कर दिखाया है इंदौर की तीन साल की दिविशा राठी ने। सीए मनोज राठी की बेटी दिविशा राठी ने मात्र तीन साल एक महीने और ग्यारह दिन की उम्र में पूरी शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करके अपना नाम इंडिया बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया।
माँ इंदु राठी ने बताया कि दिविशा ने कुछ दिन पहले ही हनुमान चालीसा को 3 मिनट 33 सेकेंड में बोलकर सबसे तेज हनुमान चालीसा का पाठ करने का रिकॉर्ड भी बनाया था। नन्ही सी उम्र में दिविशा भारत के सभी राज्यों की राजधानियों के नाम के साथ कई देशों के झंडे को देख कर देश का नाम भी बताती है।
Post A Comment: