इंदौर : बृजेश श्रीवास्तव। फार्मेसी विभाग के उत्तीर्ण छात्रों द्वारा गठित और पंजीकृत पूर्व छात्र संघ ने प्रतिष्ठित सम्मान समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया और अपनी वेबसाइट लॉन्च की।
कार्यक्रम 29 अक्टूबर को Alumni Association के अध्यक्ष प्रभाष जाटव (निदेशक, माइलान लेबोरेटरीज लिमिटेड, पीथमपुर) के नेतृत्व में SGSITS के Golden Jubilee Auditorium में संपन्न हुआ, जिसमें SGSITS Director Dr.R.K.Saxena (संरक्षक Alumni Association) के रूप मे रहे।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम अपने गुरूओं का सम्मान Alumni के सदस्यों द्वारा किया गया।
जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो एससी चतुर्वेदी संस्थापक और पहले एचओडी रहे। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो आरएस गौड़ और विशेष अतिथि के रूप मे प्रो पीयूष त्रिवेदी, प्रो डीके जैन रहे। प्रो.आर.के. माहेश्वरी, प्रो.नेहा कवाथेकर और प्रो मीना तिवारी प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में से थे। संजय कुमार जैन, अध्यक्ष, स्टेट फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, भोपाल और दिलीप चिंचिलकर जो pharmacy college के पहिले छात्र रहे हैं। जिन्होंने FDA के डायरेक्टर पद पर रह कर अपनी सेवाएं दी हैं। सभी का स्वागत Alumni के सदस्यों ने किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक वीडियो फिल्म रही जो pharmacy college के ऊपर बनाई गई। जिसकी पूरी photography और डिजाइन pharmacy के पूर्व छात्रः अशोक देवगन ने किया है।
Alumni Association की website www.sgsitspharmacyalumni.com का उदघाटन पूर्व छात्र नूपुर शाह ने कार्यक्रम के अतिथियों के हाथों से हुआ।
प्रो पीयूष त्रिवेदी ने pharmacy अलमुनि को एक लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की।
आयोजन में pharma Industry and government sector में बड़े पद पर कार्यरत कई पुराने छात्रः सम्मलित हुए। जिनमे मुख्य तौर पर श्री गिरीश पडगांवकर ( सीनियर वाईस प्रेसीडेंट मायलन laboratory), अजय सचान ( डिप्टी Drug Controller भारत सरकार ), अनिल भाटिया (मालिक स्वान दवा कंपनी) और कई लोग ऑनलाइन के माध्यम से देश विदेशों से जुड़े।
अलमुनि एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाष ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इस एसोसिएशन को बनाने में डॉ आर .के .सक्सैना, डायरेक्टर SGSITS. प्रो.पीयूष त्रिवेदी और प्रो.मीना तिवारी की भूमिका अहम रही है और उनका मार्गदर्शन सदैव मिलता रहेगा।
इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में उनकी टीम ने बहुत मेहनत की जिनमे मुख्य तौर पर डॉ राजेश शर्मा, पायल भार्गव, डॉ राकेश जाटव, शुभम जैन, नुपुर शाह, अजय दासूंदी, शालिनी गर्ग, श्रद्धा गुप्ता, राजेश राठौर, आशीष कुलकर्णी, ओम प्रकाश कोष्ठठी ओशीतां. परखी, महेंद्र पटेल, शरद पांडे आदि रहे।
कार्यक्रम का अभार प्रदर्शन अजय दासूंदी द्वारा किया गया।
Post A Comment: