हाल ही में हमास के आतंकियों ने हजार से अधिक इजरायलियों को उनके घरों में मार डाला। इस नरसंहार के बाद दुनिया के कई हिस्सों में मुसलमानो ने खुशियां मनाई। फिलिस्तीनी और अरब देशों के समर्थन में पश्चिमी यूरोप और एशिया एवम अमेरिका के मुसलमानो ने उत्सव और जुलूस निकाले। और पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने भी उत्साह के साथ हमास का समर्थन किया। अमूमन मानवता के प्रति मुस्लिम देशों की घृणा सामने आती दिखी।
अपने ही देश में कांग्रेस भी हमास की निंदा करने से डरती है। हालॉकि कई हिंदू समाज इजरायल के लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि वह गाजा को खत्म कर दे। इजरायल के पास भी इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। क्योंकि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में ही देश की भलाई है। जिससे कोई भी अन्य देश ऐसी क्रूरता करने से पहले दस बार सोचे।
अभिषेक राष्ट्रवादी (बिलारी) मुरादाबाद
Post A Comment: