इंदौर : बृजेश श्रीवास्तव। इंदौर विधानसभा 4 में कांग्रेस के टिकिट का विरोध थमने का नाम नही ले रहा है। इसी कड़ी  में मध्यप्रदेश दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेसी सिंधी नेता उज्जवल मोटवानी ने एक वीडियो जारी कर विरोध जताया।

उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से, इंदौर विधानसभा 4 में डॉ अक्षय कांती बम को टिकिट देने की मांग की। वो इस संदेश में काफ़ी भावुक नज़र आए और कहा कि हम इस मिट्टी से पैदा हुए। इस मिट्टी में पले बढ़े, देश के सुख दुख और तरक्की में भागीदार रहे, कांग्रेस संगठन के लिए तन मन धन से काम किया।

देखें वीडियो: -

उन्होंने कहा कि फिर क्यों कुछ सालों पहले पाकिस्तान से आए व्यक्ति जिसकी जबान हाव भाव भी हमसे नहीं मिलते, उसे प्राथमिकता दी जा रही है। हम पैदाइशी हिंदुस्तानी हैं। हमारी क्या गलती है। हमें इंदौर विधानसभा 4 में बदलाव चाहिए। बच्चों को शिक्षा, युवाओं को रोजगार चाहिए। इसके लिए अक्षय कांती बम जैसे उच्चशिक्षित योग्य प्रतिनिधि की आवश्यकता है।



Share To:

Post A Comment: