झांसी : हरिओम कुशवाह। मोठ तहसील अंतर्गत ग्राम पांडोरी में बुधवार को श्री रघुनाथ जी सरकार जलविहार पर निकले। श्री रघुनाथ जी सरकार के दर्शनों के लिए ग्राम पांडोरी और उसके आसपास के श्रद्धालुओं का का सैलाब उमड़ पड़ा । 



सर्व प्रथम विमान में बिराजे श्री रघुनाथ जी सरकार का पंडित रोहित तिवारी ने आरती कर पूजा अर्चना की, इसके बाद भगवान के विमान को भक्तजन अपने कंधों पर उठाकर नाचते झूमते हुए प्रभु की भक्ति में सरोबार ग्राम के बाहर पद्मजा स्कूल पहुंचे। वहां स्थित कुएं से पवित्र गंगा जल से भगवान श्री राम जानकी लक्ष्मण जी को स्नान  कराया गया । 

श्री रघुनाथ जी सरकार को स्नान कराने के बाद विमान को वापस गांव में भ्रमण कराया गया। गांव में हर घर के दरवाजे पर भक्तजनों ने भगवान की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया । 

मंदिर के पास बने सांस्कृतिक मंच पर लोक गायक बबलू रंगीला एवं नेहा दिसोरिया के भजन संकीर्तन का कार्यक्रम पूरी रात्रि चलता रहा।  



बता दें कि जल विहार महोत्सव का आयोजन लगभग 75 वर्षों से प्रबंधक गोपाल कृष्ण शर्मा, राजेंद्र कृष्ण शर्मा, वीरेंद्र कृष्ण शर्मा परिवार द्वारा कराया जाता है।

इस वर्ष के जल विहार उत्सव में ग्राम प्रधान रेखा परेश चचौधिया जी का सक्रिय सहयोग रहा व चौकस पुलिस व्यवस्था थानाध्यक्ष शाहजहांपुर की देखरेख में रही।



इस अवसर पर श्रीकृष्ण शर्मा, प्रणीत चचौधिया, गौरव समधिया दासना, कमल शर्मा, दीपक शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, परशुराम कुशवाहा, भगवान दास, भागवत कुशवाहा, भानु कुशवाहा, कालका कुशवाहा, मलखान कुशवाहा, रूपेंद्र, राघवेंद्र, रमन, विक्की कुशवाहा, राजू पांचाल, सीताराम अहिरवार,भानु, मुकेश अहिरवार एवं समस्त ग्रामवासी और क्षेत्र के भगवत्प्रेमी मौजूद रहे ।

आयोजन के समापन पर जलविहार प्रबंधक गोपाल कृष्ण शर्मा ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

Share To:

Post A Comment: