ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। 25 सितंबर सोमवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह और देश के रक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने गाजियाबाद में आयोजित 'मैं भारत ड्रोन शक्ति 2023' एक ड्रोन प्रदर्शनी कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दो दिवसीय प्रदर्शनी का उदघाटन राजनाथ सिंह ने किया। इसके साथ ही आज राजनाथ सिंह के करकमलों से हिंडन एयरबेस पर औपचारिक रूप से सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को भी एयरफोर्स में पूजा अर्चना कर शामिल किया।
यह प्रयास मेक-इन इंडिया को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत की महत्वपूर्ण कड़ी है।
Post A Comment: