नई दिल्ली : बृजेश श्रीवास्तव। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति, मेरठ प्रांत की पांच बहनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने का गौरव प्राप्त हुआ। जिनमे प्रांत कार्यवाहिका सुकंज, गाजियाबाद से प्रांत सह शारीरिक प्रमुख दीप्ति, वैशाली हरनंदी महानगर कार्यवाहीका कविता गोयल, नोएडा से इंद्राणी मुखर्जी एवं प्रमुख अनीता जोशी शामिल रहीं।
तत्पश्चात गाजियाबाद एवं नोएडा की 20 बहनों ने केंद्र टोली सदस्य ने सुरींद्रा एवं गाजियाबाद विभाग कार्यवाहीका सुषमा तिवारी के सान्निध्य में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रक्षा सूत्र बांधा।
मेरठ प्रांत प्रचार प्रमुख आयुषी मुरादाबाद से उपस्थित रही।
राष्ट्र सेविका समिति की रक्षा सूत्र यात्रा दिनांक 26 अगस्त को इंडिया गेट से आरंभ हुई। समिति की 42 बहनों ने हरमंदिर साहिब, जलियांवाला बाग, दुर्गियाना मंदिर के दर्शन किए।
अटारी वाघा बॉर्डर पर जाकर बहनों ने 28 अगस्त को देश की सुरक्षा में सतत तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को रक्षा सूत्र बांधा।
रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर कार्यक्रम का समापन हुआ।
Post A Comment: