ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। मंगलवार 29 अगस्त को इंदिरापुरम स्थित जे.पी.एस. पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर वृक्षों को रक्षा सूत्र बाँधा गया।
साथ ही छात्रों ने संकल्प लिया कि हम पौधों की सदैव रक्षा करेंगे। जैसे रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर बहन रक्षा सूत्र बांधकर भाई से संकल्प लेती है कि वह हमेशा अपनी बहन की रक्षा करेगा। इस तरह हम सब छात्र भी यह संकल्प लेते हैं कि आज से हम वृक्षों की रक्षा करेंगे। उनकी सेवा करेंगे, उनको पानी देंगे और उनकी देखभाल करेंगे।
इस शुभ अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं जे.पी.एस. पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर तथा राष्ट्रीय व्यापार मंडल के महानगर उपाध्यक्ष विनोद त्यागी, राष्ट्रीय व्यापार मंडल इंदिरापुरम के अध्यक्ष एवं ट्रेंड इंडिया के डायरेक्टर संजीव तेवतिया, शुभम त्यागी, स्कूल की प्रधानाचार्या बबीता नेगी, अध्यापिका संभावी, अंजू झा, आकाश, रतन सिंह, अक्षय कुमार आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: