मेरठ : बृजेश श्रीवास्तव। दिनांक 09 अगस्त 2023 को सुभारती विश्वविद्यालय के मेजर ध्यानचन्द शारीरिक शिक्षा विभाग एवं जिला योगासना स्पोर्टस ऐसोसिऐशन मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय जिला 02 दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। जिसके मुख्य अतिथि मेजर जनरल डॉ0 जी0के0 थापलियाल (कुलपति स्वमी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ) रहे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों द्वारा सरस्वती वन्दना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी एवं प्रतियोगिता के उद्देश्य के विषय में बताया।
संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय एवं जिला योगासना स्पोर्टस ऐसोसिऐशन अध्यक्ष डॉ0 सन्दीप चौधरी ने बताया कि जिला योगासना स्पोर्टस ऐसोसिऐशन मेरठ, उत्तर प्रदेश योगासना स्पोटर्स एसोसिऐशन एवं योगासना भारत जिसे पहले (NYSF) के नाम से जाना जाता था का सदस्या है। योगासना भारत का भारतीय ओलम्पिक संघ और युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय से सम्बद्व है। साथ ही उन्होने से सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी।
प्रतियोगिता मे विशिष्ट अतिथि ऋषिपाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश योगासना स्पोटर्स एसोसिऐशन, तकनीकी अधिकारी के रूप में अंकित शास्त्री, जयवीर सिंह, मुक्ता सिशोदिया, शिल्पी पंवार रहे। प्रतियोगिता की समन्वयक डॉ0 मन्जु अधिकारी एसोसिएट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा विभाग ने बताया कि प्रतियोगिता में तीन श्रेणी सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर प्रतिभाग किया जायेगा। अन्त में डॉ0 मन्जु अधिकारी ने सभी अतिथि, शिक्षकों एवं अन्य गणो को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ0 अनोज राज, डॉ0 प्रवीण कुमार, डॉ0 दीपक राघव, डॉ अतुल तिवारी, प्रीति बंसल, सोनिया राना, निशा सैनी, दुर्गेश गौतम, निखिल सहरोन, कपिल शाक्या, भारतेन्दु सिंह चौहान, अंकित सिंह जादौन, शिवानी आर्य, अनु राठी, सन्धया चौधरी आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: