ग़ाज़ियाबाद। 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सी के मॉडर्न स्कूल, इंदिरापुरम के डायरेक्टर सुमित त्यागी ने समस्त क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सुमित त्यागी ने कहा कि हमारे जीवन में पहली प्राथमिकता हमारा देश होना चाहिए। ये देश भक्ति एक दिन की ना होकर सदा हमारे हृदय में विद्यमान रहनी चाहिए, देश से बढ़ कर कुछ नहीं होता।
सुमित त्यागी ने राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की ये पंक्तियां भी सुनाईं: -
"जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमें रसधार नहीं।
वो हृदय नहीं है पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।।"
Post A Comment: