ग़ाज़ियाबाद : शुभांगी। शनिवार 12 अगस्त। भारत विकास परिषद की इंदिरापुरम शाखा द्वारा संस्कार के कार्यक्रम के अंतर्गत सेंट टेरेसा स्कूल के ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता  आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 12 विद्यालयों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी टीमों ने एक गीत हिन्दी में तथा दूसरे गीत का गायन संस्कृत में किया।

रंग बिरंगे परिधानों में सभी उल्लासित बच्चो की टीम ने देषभक्ति के इस कार्यक्रम में "देश हमें देता है सब कुछ“, “अब जाग उठो कमर कसो“, “जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है“ जैसे गीत¨ का गायन कर पूरे ऑडिटोरियम को रोमांचित कर दिया। 

मुख्य अतिथि स्कूल डायरेक्टर विजय कुमार गुलाटी, प्रधानाचार्या रेनू श्रीवास्तव, पार्षद धीरज अग्रवाल , मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ लीना तोमर, अजय वालिया आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में तीन जज कैलाश शास्त्री, दामिनी गुप्ता, पुष्पलता सक्सेना ने प्रतियोगिता का आंकलन किया। सभी प्रस्तुतियां एक से बढ़ कर एक रहीं। 

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रैसिडियम स्कूल इन्दिरापुरम, द्वितीय सेंट टेरेसा स्कूल इन्दिरा पुरम तथा तृतीय स्थान सेंट थामस स्कूल इन्दिरापुरम का रहा।

कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय, प्रांतीय पदाधिकारी, जिला एवं शाखा पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 8 अक्टूबर को प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनीता बाजपेयी, नीरज सक्सेना, नरेंद्र श्रीवास्तव, ऋचा वालिया, हेमंत बाजपेयी, पंकज सक्सेना, अरुण शर्मा, रविंद्र तिवारी, राधाकृष्ण वर्मा, रीमा श्रीवास्तव एवं प्राण मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: