नई दिल्ली : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 8 जुलाई को ग़ाज़ियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि पर उनकी समाधि 'जननायक स्थल' नई दिल्ली पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए।
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने चंद्रशेखर जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि भारतीय राजनीति में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी का अतुलनीय योगदान सदैव सभी के लिए एक प्रेरणा रहेगा। उनके आदर्श और उनकी सत्यनिष्ठा एक सीख भी है और मार्गदर्शन भी।
Post A Comment: