ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। सोमवार 10 जुलाई को भारत विकास परिषद संकल्प शाखा द्वारा परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन इंदिरापुरम स्थित उत्थान पब्लिक स्कूल मकनपुर में किया गया।


शार्प साइट आई हॉस्पिटल के सहयोग से ये शिविर उत्थान पब्लिक स्कूल में सुबह 9.30 बजे प्रारम्भ हुआ जो दिन में 2 बजे तक चलता रहा। वयस्कों और छात्रों को मिलाकर 200 से ज़्यादा लोगों ने इस शिविर में निःशुल्क नेत्र जांच का लाभ प्राप्त किया। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प शाखा के संरक्षक अनिल भारद्वाज, सचिव जया श्रीवास्तव, महिला संयोजिका ममता तिवारी, मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, स्कूल की प्रधानाचार्या बीना शर्मा, समस्त स्कूल स्टाफ एवं संकल्प शाखा के अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।





Share To:

Post A Comment: