कानपुर : अमरज्योति। बृहस्पतिवार 20 जुलाई को भारत उत्थान न्यास द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पतरसा क्षेत्र-कल्याणपुर जनपद कानपूर नगर में पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में अभियान के प्रमुख व न्यास के अध्यक्ष सुजीत कुंतल ने शिक्षक एवं छात्रों को पर्यावरण के महत्व को रेखांकित करते हुए भारतीय मनीषियों द्वारा प्रदान प्रकृति चक्र के सिद्धांत का उदाहरण रखा।
सुजीत कुंतल ने भूमि, जल, वायु आदि को जैविक परिवार बताते हुए वनस्पति और जीव-जंतुओं के संरक्षण हेतु सभी को प्रेरित किया।
न्यास की मंत्री डॉ शशि अग्रवाल ने पेड़ पौधों को मानव जीवन शैली का अभिन्न अंग बताया और उनके गुणों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पेड़ पौधों पर आधारित लघु नाटिका व कविता आदि की बहुत सुंदर प्रस्तुतियां दी गयीं।
प्रधानाचार्य माया देवी पाल, प्रधान अध्यापिका दिशा रानी शुक्ला ने न्यास की गतिविधियों की सराहना करते हुए भविष्य में अपना सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
न्यास के शैलेन्द्र श्रीवास्तव व शिक्षिका अंजू यादव का विशेष सहयोग मिला और सभी ने विद्यालय के विशाल परिसर में 51भारतीय औषधीय पौधारोपण कर पंचवटी स्थापित की।
इस अवसर पर शिक्षिका गीता बाजपेई, शबीना सलीम एवं मीनाक्षी रानी आदि उपस्थित रहीं।
Post A Comment: