नई दिल्ली : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 1 जुलाई 2023 को ग़ाज़ियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह ने अपने नई दिल्ली राजीव गांधी भवन स्थित कार्यालय पर गाजियाबाद विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता और हापुड़ जिले के विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता को बुलाकर विशेष वार्ता की।
सांसद वीके सिंह के नेतृत्व में यह बैठक गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र के सभी स्थानों पर विद्युत संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु आयोजित की गई। सांसद वीके सिंह ने गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र की हापुड़ जिले में पड़ने वाली धौलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए रीवेम योजना के तहत केंद्र सरकार के 44 करोड़ रुपए और गाजियाबाद जिले के लिए 179 करोड़ रुपए दिए थे। इस पैसे का उपयोग गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में जर्जर विद्युत लाइन, विद्युत खंभों, ट्रांसफार्मर, बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए किया जाना था। सांसद वीके सिंह ने इस पूरे पैसे का ब्यौरा संबंधित अधिकारियों से लिया। उन्हें निर्देशित किया कि जल्द से जल्द गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र की विद्युत समस्याओं का समाधान किया जाए ताकि गाजियाबाद के लोगों को गर्मी में किसी भी तरह की असुविधा न हो।
इसके साथ ही लगभग 10 जुलाई को गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र की विद्युत समस्याओं को प्राथमिक रूप से उठाया जाएगा और उनका निवारण भी किया जाएगा।
Post A Comment: